मुनीडीह ओपी क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद, अवैध फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ ‌।

अशिक्षा या शिक्षित बेरोजगारी हमेशा समाज के लिए सर दर्द रहा है। अवैध शराब का निर्माण समाज के लिए कितना घातक साबित हो सकता है यह आप बिहार के घटना से समझ गए होंगे। जहां जहरीली शराब पीने से अनेक लोगों की मृत्यु हो गई थी। फिर भी शिक्षा के अभाव में या कम समय में अधिक लाभ कम कर रईस बनने की आकांक्षा इस तरह के काम करने पर लोगों को मजबूर करती है। समझदार लोग कभी भी ऐसे काम में रुचि नहीं दिखाई जो गैर कानूनी हो जो समाज के लिए हानिकारक हो।
सभ्य व्यक्तियों से सभ्य समाज का निर्माण होता है। जब युवा वर्ग अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री में रुचि लेने लगे तो यह समझ लेना चाहिए कि उसे समाज का विनाश निश्चित है।
पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला कर युवाओं को, समाज से भटके हुए लोगों को पुनः मुख्य धारा में आने का, समाज निर्माण में भाग लेने का आग्रह करती है।
जिस तरह की कारवाई धनबाद पुलिस के द्वारा मुनीडीह थाना क्षेत्र के डी एम कॉलोनी में किया गया जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब, खाली बोतल, ब्रांडेड रैपर, जप्त किया गया। इससे पता चलता है कि कम समय में अधिक पैसे कमाने की लालच में युवा भटक रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी का उम्र 17 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच है। चिंता का विषय यह है कि जो युवा राष्ट्र निर्माण में ऊर्जा लागते, वह अवैध शराब बनाकर या बेचकर धनी बनना चाहता है।
यहां से अच्छा अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेजने का काम किया है। बीकू मंडल, राकेश कुमार, सुमित कुमार गुप्ता, शिवजी यादव एवं मनोज कुमार सिंह।
सभी अभियुक्तों को धारा 772/274 /293/ 318 (4)/336/338/3(5)BNS एवं 47 ( ए) उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है।

By Manish Jha

MANISH JHA EDITOR OF NEWS 69 BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *