धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी कोयला तस्करी, अवैध खनन और BCCL टेंडर घोटाले से जुड़े मामलों में हुई थी। यह कार्रवाई झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर एक साथ की गई थी।

इस छापेमारी में जो चीजें बरामद हुई हैं, उनकी जानकारी इस प्रकार है:

नकदी : झारखंड में हुई कार्रवाई से अब तक ₹2.2 करोड़ से ज़्यादा नकद बरामद हुए हैं। पश्चिम बंगाल और झारखंड में कुल बरामदगी ₹8 करोड़ से अधिक बताई गई है।

दस्तावेज़ (Documents): 120 जमीनों के कागजात सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।

कीमती सामान/सोना (Valuables/Gold): भारी मात्रा में सोने के आभूषण (Gold Jewellery) और अन्य कीमती सामान भी बरामद हुए हैं।

यह छापेमारी मुख्य रूप से कोयला कारोबारी एल. बी. सिंह (लाल बाबू सिंह), उनके भाई कुंभनाथ सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका और अमर मंडल से जुड़े ठिकानों पर की गई थी। यह जांच अभी जारी है।

By Manish Jha

MANISH JHA EDITOR OF NEWS 69 BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *