बाघमारा- कांग्रेस नेता रोहित यादव के प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों के बीच किया जर्सी एवं फुटबॉल का वितरण।
कांग्रेस नेता रोहित यादव ने अपने प्रतिनिधि दिलीप मिश्रा के हाथों जय- हिंद क्लब सोनारडीह में जर्सी एव फुटबॉल का वितरण करवाया।
चुनाव के समय सामान्यतः सभी नेता खेल एवं खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान देते हैं। इससे युवा आकर्षित होते हैं ,एवं ऐसे नेता को अधिक मत प्राप्त होता है।
युवाओं को आकर्षित करने का यह एक अच्छा अवसर माना जाता है। रोहित यादव ने इसे करीब से समझा एवं युवाओं में अपना पहचान बढ़ाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया है।
रोहित यादव को जब से कांग्रेस का साथ मिला है उसके बाद से अधिक ऊर्जावान नजर आ रहे हैं। कभी मंदिर कभी क्लब तो कभी समाजसेवियों के पास नजर आते हैं । इन सभी लोगों से ध्यान रखने का बात करते हैं मानो बघमारा से कांग्रेस ने उनकी टिकट पक्की दी हो।
बाघमारा से मिथिलेश तिवारी की रिपोर्ट