धनबाद, 21 नवम्बर।
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वाकांक्षी पहल **“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार”** कार्यक्रम का शुभारंभ आज से पूरे झारखंड में हो रहा है। वर्ष 2021 से शुरू हुआ यह अभियान लगातार जनसंपर्क और जनसेवा के क्षेत्र में सफलता की नई मिसालें कायम कर रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है, ताकि आम जनता को अपने अधिकारों और योजनाओं का लाभ पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे और लाभुकों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करेंगे।
धनबाद जिले में आज अलग-अलग पंचायत भवनों में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा—
जिसकी संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, मनरेगा, आवास योजना आदि से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे और पात्र लाभुकों को मौके पर ही प्रमाणपत्र व स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
