आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सोमवार को पूरे धनबाद से2972 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

वहीं विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में आयोजित शिविरों में 13878 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें फोकस स्कीम के 6878 आवेदनों में 428 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 3813 में 568 आवेदन निष्पादित किए गए। वहीं 1764 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविरों में विभिन्न 212 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया। वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में सामुदायिक वन पट्टा के 32 में से 32 आवेदनों को स्वीकृत कर शत प्रतिशत आवेदन निष्पादित किए गए।

 

राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 106, अबुआ आवास योजना के 5536, सर्वजन पेंशन 424, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 227, जाति 282, आवासीय 195 व आय प्रमाण पत्र के 108 आवेदन प्राप्त हुए।

इसमें अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 20, अबुआ आवास योजना के 272, सर्वजन पेंशन के 23, जाति प्रमाण पत्र व आवासीय प्रमाण पत्र के 51 – 51 तथा आय प्रमाण पत्र के 11 आवेदनों को निष्पादित किया गया।

वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 269, विधवा पेंशन 28, दिव्यांगजन पेंशन 30, आयुष्यमान कार्ड 298, सामुदायिक वन पट्टा के 32, व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए एक तथा 3155 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इसमें वृद्धा पेंशन के 6, विधवा व दिव्यांगजन पेंशन के एक-एक, आयुष्यमान कार्ड 71, सामुदायिक वन पट्टा के 32 तथा 457 अन्य आवेदन निष्पादित किए गए।

शिकायत निवारण में राजस्व अभिलेखों में संशोधन के 39, आय प्रमाण पत्र 4, जन्म प्रमाण पत्र 30, मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन 2, आधार कार्ड में संशोधन 278, राशन कार्ड में संशोधन के लिए 995 तथा बिजली सम्बन्धी समस्या के 57 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आधार कार्ड में संशोधन के 185, राशन कार्ड में संशोधन के 20 तथा बिजली संबंधी समस्या के 7 आवेदन को निष्पादित किया गया।

शिविरों के दौरान ऑन द स्पॉट 1764 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण  किया गया। जिसमें 37 लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 33 छात्र/छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक, 1691 एसएचजी / कलस्टर सदस्यों की बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण तथा तीन लाभुकों के बीच धोती साड़ी लुंगी का वितरण किया गया किया गया।

By Manish Jha

MANISH JHA EDITOR OF NEWS 69 BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *